शाहजहाँपुर के स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम

शाहजहाँपुर।स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में आयोजित हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम, कार्यक्रम की शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। बी. कॉम फाइनेंस प्रथम वर्ष कि छात्रा एकता व बी. कॉम आनर्स प्रथम वर्ष कि छात्रा कोमलप्रीत कौर ने सभी अतिथियों का चंदन तिलक व पुष्पकलिका भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संचालक करते हुए प्रारम्भिक सम्बोधन में उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल ने कहा की वास्तविक संपत्ति वह नहीं होती जो हम धन कमाकर भौतिकता से अर्जित करते हैं। बल्कि वास्तविक संपत्ति वह होती है जो हम अपने त्याग से अपने समर्पण से अपने संकल्प से अपने उदार व्यवहार से कमाते है जिसे पुरुषार्थ कहाँ जाता है। वाणिज्य का छात्र भौतिकता के साथ पुरषार्थ की तरफ भी आगे बढ़ रहा है। प्राचार्य प्रो. आर के आज़ाद ने कहा कि चुनौतियों का सामना करके ही छात्र के जीवन में क्षमताएं विकसित होती हैं स्वामी जी ने इस पावन कॉलेज को आपको तोहफे में विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित कर दिया है, जहाँ आपकी क्षमताए विकसित होंगी।

सचिव डॉ. एके मिश्रा ने कहा कि आज विश्व बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और उसी गति के साथ वाणिज्य भी आगे बढ़ रहा है आप सभी विद्यार्थियों को वही गति अपने अंदर लानी है अगर आप समर्थवान हैं तो कई क्षेत्र आपकी सेवा का इंतजार कर रहे हैं, आप आत्मनिर्भर भारत में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी ने कहा कि मैं इस संस्था को कॉलेज नहीं मानता बल्कि मैं इसे एक ऐसा परिवार मानता हूं जो राष्ट्र के निर्माण में एक चिंतक के रूप में अपनी भूमिका अदा करता है। यहां की पीढ़ी और सीढ़ी वैश्विक निर्माण का कार्य करती है। राष्ट्र की प्रगति सैन्य शक्ति और हथियारों से नहीं होती बल्कि विकसित शिक्षा के माध्यम से होने वाले विकास के निर्माण से होती है। इसके बाद टॉपर्स को सम्मानित किया गया। बी.कॉम तृतीय वर्ष से प्रथम टॉपर इकरा नाज, द्वितीय इशिता चौहान व तृतीय शिवानी वर्मा, बीकॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष से प्रथम टॉपर साक्षी अग्रवाल, द्वितीय दक्ष अग्रवाल, तृतीय तन्मय अवस्थी, बीकॉम कंप्यूटर तृतीय वर्ष से प्रथम टॉपर स्नेहा वर्मा, द्वितीय प्रिया त्रिवेदी, तृतीय वंशिका यादव, बीकॉम फाइनेंस तृतीय वर्ष से प्रथम टॉपर शुभांगी गुप्ता, द्वितीय आस्था श्रीवास्तव, तृतीय सौम्या राठौर, एमकॉम से प्रथम टॉपर निहारिका सिंह, द्वितीय आशी भारती, तृतीय रेशू गुप्ता को स्वामी चिन्मयानंद जी ने प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनकर सम्मानित किया। सभी के प्रति आभार डॉ देवेंद्र सिंह ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ कमलेश गौतम, डॉ गौरव सक्सेना, डॉ विजय तिवारी, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ संतोष प्रताप सिंह, डॉ सचिन खन्ना, अपर्णा त्रिपाठी, बृजलाली चौबे, डॉ रूपक श्रीवास्तव, डॉ मोहनी शंकर, पोथी राम, अखंड प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।