बरेली। थाना सीबी गंज क्षेत्र के अटरिया खलीलपुर निवासी चाँद बी पत्नी फईम ने विपक्षी सुबोध कुमार सहित अन्य पर गलत बैनामा कराकर धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। चाँद बी का कहना है कि उसने दिनांक 4 जनवरी 2021 को सुबोध कुमार पुत्र स्व० डालचन्द निवासी महेशपुर अटरिया से 100 वर्ग गज का प्लॉट पंजीकृत बैनामे के जरिए खरीदा था। खरीद के बाद उसने प्लॉट पर बाउंड्री व नींव भी डलवा दी थी। लेकिन दिनांक 10 जून 2025 को सुबोध कुमार, उग्रसेन यादव व उसकी पत्नी वर्षा देवी ने बाउंड्री तोड़कर 50 वर्गगज जमीन पर कब्जा कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि सुबोध कुमार ने उसी खसरा संख्या में से पहले ही 153 वर्गगज जमीन वर्ष 2018 में उग्रसेन व उसकी पत्नी वर्षा देवी के नाम कर दी थी। जबकि मौके पर कुल जमीन 203 वर्गगज ही है। इससे स्पष्ट है कि सुबोध कुमार व अन्य ने षड्यंत्रपूर्वक प्रार्थिनी को धोखे में रखकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धन हड़पने की योजना बनाई। चाँद बी का आरोप है कि दिनांक 21 अगस्त 2025 को सुबोध ने उसे व उसके पति को अपने मेडिकल स्टोर पर बुलाकर पैसे लौटाने का झांसा दिया, लेकिन वहां चार-पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह व उनका पति जान बचाकर भाग निकले। इस घटना की लिखित शिकायत पीड़िता ने दिनांक 25 अगस्त 2025 को थाना सीबी गंज में की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय महिला आयोग को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुबोध कुमार, उग्रसेन यादव व वर्षा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।