बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव खरसेनी निवासी 37 वर्षीय हरपाल पुत्र भजन लाल पिकअप लेकर घर से निकला था रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को पुलिस वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया हरपाल अपनी पिकअप चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था सोमवार की शाम को पत्नी ममता से कहकर गया कि लखनऊ की बुकिंग लेकर जा रहा हूं रास्ता में शाही थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास अज्ञात वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया किसी राहगीर ने घटना की पुलिस को सूचना दी ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरपाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे तो हरपाल का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ मिला। हरपाल की पत्नी ममता और तीन बच्चे है सभी का परिवार में रो-रो कर बुरा हाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।