बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को तहसील सदर अन्तर्गत ब्लॉक कादरचौक के ग्राम जैतपुर पुख्ता, जोरी नगला मजरा सुंदरयान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ है। किसी भी विषम स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी। वर्तमान में स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ ग्रामों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि गाँव में किसी भी परिवार को भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य आवश्यक सामग्रियों की कमी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए कि। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने, मेडिकल टीमों को गाँव-गाँव भेजने एवं साफ पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार एवं प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलजुलकर कार्य करें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता लेने व सूचना देने के लिए सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 05832-451362 अथवा कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नम्बर 7505395940, 7505389289 व 05832-266052 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह दोनों कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हैं। इस अवसर एडीएम एफआर वैभव शर्मा, एसडीएम सदर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।