पीलीभीत। बीसलपुर नगर में संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को हिंदू महासभा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये लोग भीख माँगने के बहाने नगर की दुकानों और गलियों पर नज़र रख रहे थे। पकड़े गए युवकों की पहचान अंजुनाथ और चेरानाथ के रूप में हुई है। पूछताछ में जब इनके हाथ पर लिखा नाम “शाहिद” देखा गया और हिंदू देवताओं के बारे में प्रश्न पूछे गए तो दोनों कोई जानकारी नहीं दे पाए। तलाशी में इनके पास से मुस्लिम समाज के कई कार्ड और समुदाय से जुड़ी अन्य वस्तुएँ भी बरामद हुईं। बाज़ार के दुकानदारों को शक होने पर उन्होंने हिंदू महासभा संगठन को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग नगर में लूट की वारदात या अन्य बड़ी घटनाएँ अंजाम दे सकते थे। इस कार्रवाई में हिंदू महासभा संगठन बीसलपुर नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री महन्त अवनीश रतन, नगर मंत्री महन्त मुकेश गोस्वामी, सुखपाल मौर्य, दीपक मौर्य, शिवम गंगवार, सुमित कुमार, प्रशांत त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बीसलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की जाँच जारी है।