बदायूं। कोतवाली उझानी क्षेत्र के जिरौलिया कुर्मियान गांव के रहने वाले ब्रजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी 28 वर्षीय रंजनी की शादी थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नगला शर्की गांव में रक्षपाल के बेटे पंकज से 3 साल पहले की थी। शादी के बाद से ही रंजनी के ससुराल वाले दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते थे। दहेज में नकदी और सामान की मांग कर रहे थे। वहीं मायका पक्ष का कहना है कि दहेज की डिमांड पूरी न होने ससुराल वालों ने कल मध्यरात्रि 12:30 बजे के आसपास फांसी के फंदे पर लटका दिया और उसकी हत्या कर दी। वही रंजनी के ससुराल वालों ने उसके मायके फोन किया कि रजनी ने फांसी लगा ली है। फिलहाल सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रंजनी के शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल इस मामले में मायका पक्ष के लोगों ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।