बदायूं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इसमें बदायूं जनपद की तीन कंपनियों पंचम ऑटोमोबाइल्स,आदर्श मोटर्स और विद्युत विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा बच्चों को कंपनी के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उक्त मेले में आईटीआई उत्तीर्ण 37 प्रशिक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 35 प्रशिक्षार्थियों का अप्रेंटिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराया गया। इस मेले में कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार के उपरांत अभ्यर्थियों का चयन किया , जिसमें से मौके पर तीन प्रशिक्षार्थियों के व्यवसाय मैकेनिक डीजल,आर ए सी और इलेक्ट्रीशियन में बॉन्ड जनरेट किए गए। अप्रेंटिस मेले में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 7000 रुपए स्टाइपेंड देय होगा। जिसमें प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस चयन में अप्रेंटिसशिप एडवाइजर अजीत कुमार वर्मा, अनुदेशक, सचिन कुमार सिंह,अनुदेशक , प्रवीण कुमार, अनुदेशक, विकास रोहेला,अनुदेशक का विशेष सहयोग रहा।