बरेली। वार्ड 18 रोड नंबर 7 कृष्णा नगर पार्षद के निवास पर नगर निगम की तरफ से पार्षद सुधा सक्सेना के नेतृत्व में हाउस टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें जोनल अधिकारी कर अधिकारी राजस्व निरीक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स आदि नगर निगम से आकर कैंप लगाकर हाउस टैक्स जमा किया वार्ड में अधिकतर लोगों का जमा भी है कुछ लोगों की समस्या है सिद्धार्थनगर की सिद्धार्थनगर में पाइपलाइन पड़ी है पानी की और पानी जिस दिन से पाइपलाइन पड़ी है कभी भी एक बूंद पानी नहीं आया लेकिन पानी का बिल लगा कर आ रहा है लोगों का कहना है कि पानी का बिल क्यों आ रहा है और इस को हटाने के लिए पार्षद के द्वारा भी कई बार प्रयत्न किए गए पर अभी तक किसी जलकल विभाग ने इसको सीरियस नहीं लिया हमेशा यही आश्वासन दिया जाता है की पाइपलाइन मेंटेनेंस का पैसा लिया जा रहा है लेकिन मेंटेनेंस तो जब होगा जब पानी आएगा जब पानी ही नहीं आया और अनाप-शनाप बिल दिया जा रहा है जैसा की 2014 से बिल आया है पानी लागाकर पानी की पाइपलाइन 2021 में पड़ी थी इसकी शिकायत कई बार पार्षद द्वारा की जा चुकी है पिछली बार भी कैंप में यही शिकायत रही और अभी समस्या वही की वही है आज फिर आश्वासन मिला है कि जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा आज कैंप में टोटल धनराशि 90751 क्षेत्र वासियों द्वारा जमा की गई नगर निगम की टीम क्षेत्रीय पार्षद सुधा सक्सेना जोनल अधिकारी राजवीर सिंह ,कर अधिकारी राम सेवक राम , राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक आउटसोर्स शोभित मिश्रा साजिद हुसैन शुभम कुमार सहयोगी वार्ड अध्यक्ष राजाराम दिवाकर का विशेष योगदान रहा।