बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने आज sks24news network के स्टूडियो में आकर प्रधान संपादक शरद शंखधार को हिंदी पत्रकारिता की 38 वर्षों तक निरन्तर सेवा करने पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने फूल माला पहना कर व मिष्ठान खिला कर भव्य स्वागत किया। भाकियू असली अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने जिले का नाम रोशन किया है,हम सभी को इन पर नाज है। उन्होंने कहा कि हम सभी इनकी सादगी,निष्पक्षता,निर्भीकता का सम्मान करते है उन्होंने कहा 38 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहने पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने इन्हें डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देकर हम सभी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर,जिला उपाध्यक्ष हरीश पटेल, जिला कोषाध्यक्ष हरवंश पटेल,तहसील युवा सदर अध्यक्ष जयवीर यादव,जिला मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र यादव,तहसील महामंत्री अवनीश कुमार शर्मा,जिला सचिव सूरज पाल सिंह,तहसील अध्यक्ष सदर राजपाल सिंह आदि ने वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।