बरेली। राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एंड टेक्नोलॉजी, पीलीभीत रोड, बरेली के संस्थान परिसर में एक दिवसीय महिला कौशल विकास आधारित कार्यशाला “आभार” का आयोजन किया गया। जिसमें छोटी सी आशा नामक एन.जी.ओ. के तत्वाधान में नारी शक्ति के उत्सव के रूप में महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवाल, एन.जी.ओ. छोटी सी आाशा की फाउन्डर एवं विशिष्ट अतिथि पारूल धवन मलिक ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्जलन कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्त्वय में कार्यक्रम की प्रतिभागी महिलाओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि हमारे समाज की रीढ़ की तरह प्रत्येक महिला अद्म्य शक्ति एवं असीमित सामर्थ्य को धारण करने वाली है और नारी शक्ति का ये उत्सव महिलाओं के कौशल विकास और उन्हें एक अस्थायी आजीविका का एक साधन प्रदान करने का प्रयास है। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ॰ मोनिका अग्रवालन ने बताया कि राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मंच प्रदान करता है। जिसमें आज की कार्यशाला ने हस्तशिल्प आधारित कलाकृतियाँ बनाने का प्रशिक्षण एवं अन्य स्वावलम्बन कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। कार्यशाला के सफल आयोजन में संस्थान के डीन प्रो साकेत अग्रवाल, निदेशक प्रो पंकज कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ मुकेश पाल गंगवार, पूजा भास्कर सिंह, वैशाली भारद्वाज का सहयोग रहा एवं मंच का संचालन दीपाली सिंह ने किया।