बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया चेतराम में शुक्रवार, 5 सितंबर को मिलाद-उल-नबी के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला गया इसकी शिकायत ग्रामीण और शिव सैनिकों ने जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम द्वितीय से की। ग्रामीण भजन लाल का कहना है कि यह परम्परा गांव में पहली बार शुरू की गई है, जिसके कारण हिन्दू समुदाय में मौन तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों का मानना है कि यह तनाव किसी भी समय आक्रोश का रूप ले सकता है। शिव सैनिकों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव की हलचल को देखते हुए कुछ राजनीतिक लोग इस जुलूस को समर्थन दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह महज संयोग नहीं बल्कि चुनावी प्रयोग प्रतीत होता है, जिसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि गांव स्थित मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित नियमावली के विपरीत किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की मांग की है। शिकायत करने बालों में सूरजपाल, मेवाराम, ईश्वरी प्रसाद , दुर्गेश, अजयपाल, सेवाराम , गोकिल प्रसाद , राजीव कुमार आदि ।