कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ 22 वर्षीय प्राइवेट कार चालक ऋषिकेश उर्फ सोना की गला काटकर हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों – बॉबी और डैनी – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था, जो मुख्य आरोपी पवन निषाद के मोबाइल फोन में मिलने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, सोना को उसके दोस्त अगवा कर काकोरी के जंगल में ले जाकर नग्न कर पीटने के बाद हत्या की गई। शव को बोरी में भरकर ई-रिक्शा से जाजमऊ के गंगापुल से गंगा में फेंका गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजन ने 30 अगस्त को हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। मुख्य आरोपी पवन निषाद और उसके साथी सत्यम, रिशू वर्मा अभी फरार हैं। पुलिस की छह टीमें पवन निषाद समेत अन्य फरार आरोपियों की लोकेशन तलाशने में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी पवन बार-बार लोकेशन बदल रहा है और दिल्ली, फरीदाबाद की तरफ भागने की कोशिश कर रहा है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या के पीछे प्रेम संबंध व पारिवारिक विवाद की बात स्वीकार की है। साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या का वीडियो भी फॉरेंसिक जांच के लिए बरामद किया जाएगा, जिससे पूरी साजिश की परतें उजागर होंगी।