अमरोहा । जिले के उझारी में शुक्रवार को घर से निकले 22 वर्षीय एल्युमीनियम कारीगर जीशान की धारदार हथियार से सिर, गर्दन और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। शव उझारी-इकौंदा मार्ग पर बंद पड़ी मेंथा फैक्टरी में पड़ा मिला। हत्या के बाद आरोपियों ने जीशान की बाइक को तालाब में फेंककर भटकाने की कोशिश की। परिजनों ने मोहल्ले के एक युवक पर हत्या का शक जताया है, जबकि जीशान का मोबाइल गायब है। पुलिस ने तीन टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि जीशान कोई दुश्मनी नहीं रखता था और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का सहारा था। विधायक कमाल अख्तर ने परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस हत्या ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी है। जांच के दौरान पुलिस सीडीआर से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले जीशान का किसी से विवाद तो नहीं था।