हाथरस। कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मऊ चिरायल में छह वर्षीय मासूम अनव्या उर्फ उर्वी की निर्मम हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला और उसके नाबालिग (17 वर्षीय) प्रेमी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि प्रेम संबंध छुपाने के लिए उसने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के समय अनव्या ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे महिला ने उसे डांटा और हत्या कर दी। इसके बाद शव को धान के खाली बोरे में बंद कर करीब 25 मीटर दूर स्थित कुएं में फेंक दिया। परिजनों के लिए यह घटना अत्यंत दिल दहला देने वाली रही, क्योंकि हत्या के ठीक पहले उनके घर में जाहरवीर बाबा की ज्योति का आयोजन था। मृतका अनव्या के पिता श्रीकृष्ण सहित पूरे परिवार में गम और आक्रोश छाया हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य के आधार पर हत्या की पुष्टि की है और तीन टीमें गठित कर अन्य साजिशबद्ध पक्षों की भी जांच कर रही हैं। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।