गोरखपुर। पत्नी ममता की हत्या के आरोप में जेल बंद विश्वकर्मा चौहान ने शनिवार को कसरत करते हुए पुशअप लगाए। जेलर अरुण कुमार के अनुसार, विश्वकर्मा का कहना है कि उसे अब मानसिक सुकून मिल रहा है। तनावपूर्ण घरेलू परिस्थितियों के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। नोखई चौहान ने बेटे की गलती स्वीकार की लेकिन बहू ममता के स्वभाव को भी जिम्मेदार बताया। वहीं, ममता की हत्या से उनकी 15 वर्षीय बेटी बेसहारा हो गई है, जिसे ननिहाल के लोग साथ ले गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता के झगड़ों का सबसे गहरा असर बच्चों पर पड़ता है, जिससे वे मानसिक तनाव व अवसाद का शिकार हो सकते हैं। समाजशास्त्रियों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है और बच्चों को विशेष स्नेह व सहयोग देने की आवश्यकता बताई है।