बरेली। पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब के पंद्रह सो जन्म दिवस के अवसर पर आँचल सामाजिक विकास समिति ने अखिल भारत रचनात्मक समाज, नवभारत समाज कल्याण समिति एवं इंडियन यूथ फोरम के साथ मिलकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए और गरीबों को भोजन कराकर मानवता का संदेश दिया गया। पर्यावरण संतुलन और शुद्ध हवा के लिए नगरवासियों को फलदार व छायादार पौधे भी वितरित किए गए। समाज सेविका मोमिना परवीन ने बताया कि यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम समाज ने मिलकर किया, जिससे आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश गया। युवा समाजसेवी अरशद हुसैन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वालंटियर फाजिल, वंश, बिलाल, आरिफ, फरहान, ज़ीशान, अयेनुल, गुफ़रान और स्वाति का सहयोग सराहनीय रहा। मोमिना परवीन ने इस अवसर पर प्रोफेसर हाशिम क़ुरैशी, विभूति कुमार मिश्रा, निशी कुलश्रेष्ठ, विवेक कुलश्रेष्ठ, निमिषा सिंह, संजीव सिन्हा और हबीबुल रहमान का विशेष आभार जताया, जिन्होंने आयोजन में प्रेरणा और सहयोग देकर साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत किया। यह कार्यक्रम मोहल्ला शहदाना चौराहा और जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ। मौके पर मुहम्मद साहब के भाईचारे और शांति संदेश को साझा कर मानवता का पैग़ाम दिया।