मथुरा। में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान शनिवार को परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल में एक परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था। यहां पर जिला उन्नाव के थाना बिहार के गांव अकवाड़ा के अखिलेश के स्थान के पर नीतेश परीक्षा देने पहुंचा था। केंद्र पर प्रवेश के दौरान दस्तावेजों की जांच में कोई नहीं पकड़ सका। इसके बाद पहचान पत्र और प्रवेश पत्र में चेहरे की समानता न होने पर जब बायोमेट्रिक मिलान किया गया तो मामला खुल गया। आरोपी को तुरंत परीक्षा कक्ष से बाहर निकाला गया और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पूछताछ में युवक नीतेश ने स्वीकार किया कि वह पैसे लेकर अखिलेश की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही असली अभ्यर्थी की भी भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है। हाइवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अखिलेश के स्थान पर नीतेश परीक्षा देने आया था। मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।