प्रयागराज। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर में शनिवार को सुबह गंगा में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की खोजबीन में जुट गई। बताया जाता है कि नहाते समय तीनो बच्चे गंगा की तेज धारा में बह गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों की लाश एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम और जल पुलिस के सहयोग से सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। काफी देर बीत जाने के बाद भी बच्चों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बच्चों का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक बच्चों की पहचान धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी शौर्य, नमन और मनीष के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है। तीनों आपस में दोस्त थे और कल शाम से ही घर से निकले थे। रात भर घर नहीं पहुंचे। आज खोजते हुए परिजन घाट पर पहुंचे तो इनका कपड़ा पड़ा हुआ था। इसके बाद डूबने की आशंका जताई गई।