बरेली। रिठौरा कस्बे में श्री श्याम मंदिर ठाकुरद्वारा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गया गायक अनु पगली पीलीभीत से पहुंची मैजिशियन हरीश गायक शशांक प्रकाश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं कस्बे के सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे और रात्रि भजन कीर्तन का आनंद लिया आपको बता दे कस्बे के श्री श्याम मंदिर में हर एकादशी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं शाम 7:00 बजे से रात्रि 12:00 से 1:00 बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता है इस कार्यक्रम को आयोजित करते हैं कस्बे के रहने वाले ऋषभ गुप्ता उर्फ सैकी अनिल गुप्ता मोहित गुप्ता विकाश सैनी कार्यक्रम मौजूद रहे विपिन गुप्ता रमेश गुप्ता ओमवीर गंगवार दिलीप यादव अरविंद यादव बड़ी संख्या में कस्बे की लोग पहुंचे।