बरेली। प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रस्तावित नाथ नगरी कॉरिडोर कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार, मंदिर अध्यक्ष सुभाष मेहरा और मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बाबा त्रिवटीनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और कार्य की सफलता के लिए हवन-यज्ञ संपन्न कराया। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने जानकारी दी कि कॉरिडोर परियोजना के तहत मंदिर परिसर में श्रीराम कथा स्थल पर टिन शेड, शौचालय ब्लॉक तथा फूल-सामग्री की दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर को फसाड लाइट से आलोकित किया जाएगा और लेजर शो के माध्यम से भगवान शंकर की वैदिक कथाओं का दर्शन कराया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार, अध्यक्ष सुभाष मेहरा, ब्रजेश मिश्रा, विनय कृष्ण अग्रवाल, नवीन कुमार, डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र कुमार, पर्यटन अधिकारी मनीश सिंह और सहायक अभियंता आदित्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।