बरेली । ईद-ए-मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को अमन कमेटी ने पुराने शहर के शाहदाना चौराहे पर एक भव्य कैंप का आयोजन किया। इस दौरान हिंदू सनातनी भाइयों ने अमन कमेटी की ओर से मुस्लिम समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा कर गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल पेश की। अमन कमेटी के संरक्षक अश्विनी ओबरॉय ने मुस्लिम भाइयों के गले में माला डालकर भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कदीर अहमद , मनोज भारती, अभिनय रस्तोगी, राम निवास शर्मा, मोहम्मद नबी, नईम खान डॉ शहाबुद्दीन, अफ़सर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, मोहम्मद अनस, आदिल हुसैन, सैयद सोनू अली, खुशनुमा, पाक़ीज़ा, हरनीत सानू, नदीम ख़ान, मोहम्मद, सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन का भी बड़ा सहयोग देखने को मिला। सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव, एडीएम सिटी, एसपी सिटी और बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाले रहे। वहीं चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर पूरी सावधानी और समझदारी के साथ जुलूस निकलवाते और डीजे की जांच करते नज़र आए। कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता का शानदार नज़ारा देखने को मिला। अमन कमेटी ने वादा निभाते हुए समाज में मोहब्बत और भाईचारे का संदेश फैलाने का काम किया।