उझानी श्री कामधेनु गौशाला कमेटी (रजि) के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव 2025 के लिए एक चुनावी बैठक व्यापारी नेता राजकुमार बंसल के आवास पर आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से कृष्ण कुमार वार्ष्णेय उर्फ बौबी को कमेटी अध्यक्ष, रोहिताश गुप्ता व अनमोल गुप्ता को उपाध्यक्ष, अरविन्द शाक्य को महामंत्री,अभदेश वर्मा को मंत्री, अभिषेक वार्ष्णेय उर्फ रिंकू को श्रीराम बारात संयोजक ,पंकज वार्ष्णेय व नीरज वार्ष्णेय श्रीराम बारात सहसंयोजक ,राजपाल शाक्य को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार वार्ष्णेय उर्फ बौबी के नाम का प्रस्ताव गौशाला कमेटी के अध्यक्ष रतनकुमार जिंदल ने रखा जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। वहीं श्रीराम बारात संयोजक अभिषेक वार्ष्णेय उर्फ रिंकू व श्रीराम बारात सहसंयोजक नीरज वार्ष्णेय व पंकज वार्ष्णेय को चुना गया। सभी पदाधिकारियों को रामलीला महोत्सव के लिए चुनते ही चुनावी बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर सभी को शुभकामनाएं दी । मीटिंग में सर्वेश गुप्ता, कौशल किशोर बंसल, संतोष बंसल, अमित मित्तल,रोहिताश गुप्ता,नीरज गुप्ता, अतुल जिंदल,चंदन वार्ष्णेय आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!