उझानी। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शहर में शानो-शौकत से निकाला गया। जुलूस में तमाम मजहबी झांकियां शामिल रहीं। जुलूस में जगह-जगह छबील तकसीम कर जुलूस का स्वागत किया गया। सरकार की आमद मरहबा और लब्बैक या रसूल अल्लाह के नारों की गूंज रही। जूलूस का शुभारंभ नगर की जामा मस्जिद से सदर डॉ. नईम उद्दीन ने किया। जूलूस जामा मस्जिदर से शुरू होकर बिल्सी रॉड, घण्टाघर चौराहे होता हुआ बदायूँ रोड स्थित मकबरे पर जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में दीनी झांकियां और तिरंगे झंडे लगे वाहन शामिल रहे। जुलूस में नात ख्वानी पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे और एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। इस बीच मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर एक तरफ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक मय स्टाफ के जूलूस के साथ चल रहे थे वहीं दूसरी ओर यातायात उपनिरीक्षक राम लडोते राजपूत व रामसेवक राठौड़ अपने अपने हमराहियों के साथ नगर में मुस्तेद नजर आए । इस अवसर पर मोहम्मद सलाउद्दीन, जमीर खान, असलम सकलैनी, अनवर खान,मोहम्मद साजिद,आसिम उमर, मोहम्मद उवैद,महरवान अंसारी, शाकिर हुसैन,पूर्व विधायक हाजी मुसर्रत अली बिट्टन, असलम पहलवान, अमन अख्तर,मोहम्मद वाहिद,शाह आलम अंसारी आरी मौजूद थे!