आरएसी ने परिंदे रिहा कर दिया अमन और मुहब्बत का पैग़ाम,अंजुमनों का इस्तक़बाल
बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में आज ईद मीलादुन्नबी के मौक़े पर आरएसी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। सबसे पहले तो आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर मीलाद शरीफ़ की मुबारक महफ़िल सजाई गई। इसके बाद नबीरा-ए-आला हज़रत की क़यादत में फ़रीदपुर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। दोपहर बाद परिंदे रिहा करके अमन और मुहब्बत का पैग़ाम दिया गया और शाम को नए शहर के जुलूस में शामिल तमाम अंजुमनों का इस्तक़बाल किया गया। ईद मीलादुन्नबी के मुबारक दिन की शुरुआत आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर मीलाद शरीफ़ और फ़ातिहाख़्वानी से हुई। आख़िर में नबीरा-ए-आला हज़रत ने ख़ुसूसी दुआ फ़रमाई। इसके बाद हज़रत अदनान रज़ा क़ादरी अपने क़ाफ़िले के साथ फ़रीदपुर तशरीफ़ ले गए और वहाँ आला हज़रत मस्जिद के पास परचमकुशाई कर जुलूस-ए-मुहम्मदी को रवाना किया। यह जुलूस बड़ी शानो-शौकत के साथ अपने क़दीमी रास्तों से गुज़रा। जुलूस में शामिल अंजुमनों का जगह-जगह ज़ोरदार इस्तक़बाल किया गया।
फ़रीदपुर से लौटकर नबीरा-ए-आला हज़रत ने मरकज़ी मस्जिद बीबी जी में जुमे की नमाज़ अदा की। असर की नमाज़ के बाद आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर परिंदे रिहा कर अमन और मुहब्बत का पैग़ाम दिया गया। इसके बाद नबीरा-ए-आला हज़रत अपने क़ाफ़िले के साथ बिहारीपुर की ढाल पहुँचे, जहाँ आरएसी ने जुलूस में शामिल तमाम अंजुमनों के इस्तक़बाल के लिए शानदार कैंप लगाया था। यहाँ हर अंजुमन के सदर का इस्तक़बाल किया गया। इस मौक़े पर हन्नान रज़ा,अब्दुल्ला रज़ा कादरी,अली रज़ा कादरी,हाफिज इमरान रज़ा,मुशाहिद रफत,राजू बाबा,सय्यद मुशर्रफ हुसैन,हनीफ अज़हरी,मोहम्मद जुनैद,रिजवान रज़ा,सईद सिब्तेनि,मुजफ्फर अली,रेहान यार खान,काशिफ रज़ा,आसिफ रज़ा,इश्तियाक रज़ा,उवैस खान,इरशाद रज़ा,इमरान वारसी,समीर बेग,मोहम्मद यूसुफ,मोहम्मद अहमद,अफजल रज़ा,इब्ने हसन, मोहम्मद उवैस,इश्तियाक हुसैन, मोहम्मद ताहिर,गुल हसन,हाफिज आरिफ, मोहम्मद शानू,मोहम्मद इमरान,राशिद गद्दी,मोहसिन रजा,सहित बड़ी संख्या में आरएसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















































































