बरेली । प्रयाग मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट प्रीमियर एग्री फूड प्र. लि. ग्राहकों को मिलेगा अब ताजगी, गुणवत्ता और पोषण का भरोसा एक ही पैक में “प्रयाग” जो देशभर में अपने शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण डेयरी उत्पादों के लिए जानी जाती है, ने अब अपने उत्पादों की श्रृंखला में एक नया कदम बढ़ाया है। कंपनी ने आज अपने नवीनतम उत्पाद फ्रोजन हरी मटर को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। कंपनी का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को साल भर ताज़ी, पोषक और साफ-सुथरी हरी मटर सुलभ हो सके। यह उत्पाद खासतौर पर आधुनिक फ्रीजिंग तकनीक द्वारा तैयार किया गया है, जिससे मटर की ताजगी, रंग और स्वाद लंबे समय तक बरकरार रहता है। मुख्य विशेषताएं यह है उच्च गुणवत्ता की चयनित हरी मटर अत्याधुनिक तकनीक द्वारा जमी हुई बिना किसी प्रिज़र्वेटिव के 100% प्राकृतिक और पोषणयुक्त विभिन्न पैक साइज में उपलब्ध ( 250gm.500gm.1.kg ) इस मौके पर प्रयाग कंपनी प्रबंध निदेशक जगमोहन गुप्ता, ने कहा हम हमेशा से उपभोक्ताओं को शुद्धता और पोषण का भरोसा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब डेयरी से आगे बढ़ते हुए, हम सब्ज़ियों की श्रेणी में कदम रख रहे हैं। ‘हरी मटर’ हमारा पहला गैर-डेयरी उत्पाद है, और हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस अवसर पर निदेशक आशीष गुप्ता, ने कहा यह नया उत्पाद जल्द ही कंपनी के स्टोर्स, रिटेल चैनल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे – BigBasket, Blinkit आदि ) पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर प्रयाग के जीएम (सेल्स) आशिष जायसवाल ने कहा हम उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार कर रहे हैं। डेयरी श्रेणी में हमारे उपभोक्ताओं का जो विश्वास हमें मिला है, अब हम उसे फ्रोजन सब्ज़ियों के क्षेत्र में भी कायम रखना चाहते हैं। हमारी फ्रोजन हरी मटर न केवल ताजगी से भरपूर है, बल्कि यह हर मौसम में उपलब्ध रहेगी वह भी बेहद किफायती दामों पर।