बरेली। अमन कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहर की शान जनार्दन आचार्य गुरुजी पुलिस कमांड, डॉ. सैयद शहाबुद्दीन, अभिनय रस्तोगी और सिंगर हरनीत सानू का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर कदीर अहमद ने की इस अवसर पर अमन कमेटी की पूरी टीम मौजूद रही। समिति के संरक्षक ज्ञानी काले सिंह और अश्विनी ओबेरॉय सिंह ने भी उपस्थित होकर मेहमानों का अभिनंदन किया। समारोह में अमन और भाईचारे का संदेश दिया गया तथा समाज में एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया गया। अमन कमेटी के सांरक्ष ज्ञानी काला सिंह ने जनार्दन आचार्य, डॉक्टर शहाबुद्दीन, अभिनय रस्तोगी, सुशील कुमार गब्बर को शाल पहनाकर और डॉक्टर कदीर अहमद ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस कार्यकर्म मे डॉक्टर कदीर अहमद, मनोज भारती, हरीश धवन, संजय रत्ता, देवेंद्र, अमरीश गुप्ता, सुनील गुप्ता, नीरज रस्तोगी, अमरजीत सिंह, पकीज़ा खान, खुशनुमा, शाहरुख खान, नदीम खान, मो अनस, आदिल, क़मर अली, नईम खान बब्बू, अफ़सर खान, दिनेश बाजपेयी, शाहरोज़ खान, सिंगर मनप्रीत सिंह, शामिल रहे डॉक्टर कदीर अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।