बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला लाइन पार मठिया निवासी 35 वर्षीय मुनीश पुत्र दामोदर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया मुनीश ट्रक ड्राइवर है शनिवार को उसका दोस्त टिंकू डीसीएम ड्राइवर मुनीश के पास आया बोला में सीएनजी गैस की डीसीएम चलाता हूं तुम मेरे साथ गाड़ी चलाने चलो मुनीश टिंकू के साथ डीसीएम चलाने चला गया । शनिवार शाम को फतेहगंज पश्चिमी से सीएनजी से भरी डीसीएम लेकर रामगंगा के पास पेट्रोल पंप जा रहे थे रास्ते में मुनीश की हालत खराब हो गई टिंकू ने परिवार वालों को सूचना दी सैटलाइट बस स्टैंड पर परिवार वाले पहुंचे मनीष की मौत हो चुकी थी परिवार वाले मुनीश के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने मुनीश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया सुबह पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा मुनीश की पत्नी अनीता और तीन बच्चे हैं परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।