बरेली। बिहारीपुर दरगईया गली स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर पर 33वां श्री गणेश महोत्सव गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इसी संदर्भ में आज कुटुंब संगम वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अभिनव प्रयास का मुख्य उद्देशय समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव की बेड़ियों को तोड़कर सभी हिंदू परिवारों को स्नेह और सौहार्द एक पवित्र मंच पर एक करना है मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा ने बताया कि आज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में आज 200 लड़कियां व 50 लड़कों का रजिस्ट्रेशन किया गया यह सम्मेलन प्रतिदिन श्री गणेश पंडाल में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा आज के हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार रहे उन्हें आज के कुटुंब संगम वैवाहिक परिचय सम्मेलन पर नाथ नगरी राजा समिति के सभी पदाधिकारियो को बधाई दी और उन्हें यह भी कहा कि सभी हिंदू परिवार को एक मंच पर लाने के लिए यह सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं शाम 7:00 बजे से मां ज्वाला देवी चौकी पंडित मयंक तीक्खा महाराज जी द्वार लागई गई जागरण मंडली के पंडित मयंक तीक्खा जी द्वार मां की ज्योत भक्तों द्वार प्रज्जवलित की गई मंडली के कलाकारों द्वारा मां की भेंटों का गुणगान किया गया 1 हे ज्वाला माँ, आओ आओ मेरी मन भवानी आओ , जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश सुंदर भेटो का गुणगान किया गया श्री गणेश पंडाल में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया इसके पाशाचात आरती व प्रसाद वितरण किया गया मुख्य रूप से इंद्रदेव त्रिवेदी, संतोष कपूर ,अर्पित मिश्रा पुनीत मेहरोत्रा ,रवि टंडन ,नितिन मेहरोत्रा जीतेंद्र मिश्रा ,प्रदीप रस्तोगी ,संजय शर्मा किरन कटारिया ,भावना मेहरोत्रा, अंजू खन्ना इंदिरा टंडन, मेघा टंडन ,संजय मेहरोत्रा ,पारस रस्तोगी, विकास मेहरोत्रा, मोनिका मेहरा, शोभना अरोड़ा मौजुद रहे।