बरेली। जिला अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है अरविंद नाम का एक युवक जो की अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए जिला महिला अस्पताल में आया था, युवक ने जिला महिला अस्पताल कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं युवक का कहना है जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पैसों की मांग की युवक का कहना है मेरे पास जितना पैसा था वह मैंने कर्मचारी यों को दे दिया इसके बाद वह मुझसे और पैसे की मांग कर रहे थे और जब मैं उनको पैसे देने से माना कर दिया तो उन्होंने कहा बाहर आपके साथ कुछ भी हो हम नहीं जानते जिसके बाद युवक जब बाहर गया और जब दोबारा लौट कर आया तब देखा कि अस्पताल में उसकी मोटरसाइकिल नहीं खड़ी है। युवक का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मेरी मोटरसाइकिल अस्पताल में से चोरी हो गई जब युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और कैमरे चेक करने जिला अस्पताल में गया तो वहां से अस्पताल कर्मचारीयों ने उसे भाग दिया अस्पताल कर्मचारियों के ऐसे व्यवहार से युवक ने आहत होकर जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़कर काफी देर हंगामा काटा मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद युवक को समझाया गया और टंकी से नीचे उतारा गया पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।