बरेली। मीरगंज थाना पुलिस ने शनिवार देर रात हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान छिनैती की कई घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी मीरगंज भेजा गया। उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, लूटे गए आभूषण, मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। क्या है मामला 26 अगस्त को मीरगंज हाईवे पर दवा लेने जा रही महिला के कान से बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल नोंच लिए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। कैसे हुई गिरफ्तारी 29 अगस्त की रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक हथियारों के साथ नगरिया सादात मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहेल (25) और तस्लीम (28) निवासी दियोरिया अब्दुल्लागंज थाना मीरगंज के रूप में हुई। इनके कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस ,4 पीली धातु के कुंडल, 2 मोबाइल फोन वीवो व ओपो ,4,580 रुपये नकद , मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपियों का कबूलनामा पूछताछ में दोनों भाइयों ने सीबीगंज निवासी वाहिद अली के साथ मिलकर पिछले 8-9 महीनों से लूट व छिनैती की 27-28 वारदातें कबूल कीं। दोनों ने स्वीकार किया कि लूट के पैसों से बाइक खरीदी थी और जेवरात शहर के राम ज्वैलर्स पर बेचते थे। आपराधिक इतिहास तस्लीम और सोहेल के खिलाफ मीरगंज, भमोरा, आंवला, इज्जतनगर व सीबीगंज थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट व एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूरजपाल सिंह, महेश कुमार, अरुण कुमार समेत 15 से अधिक पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे।