बरेली। मुस्लिम शिया समुदाय में दो महीने आठ दिन तक चलने वाली अज़ादारी का सिलसिला अब समापन की ओर है। इसी क्रम में 5 रबी उल अव्वल, शुक्रवार देर रात अंजुमन हुसैनी रजिस्टर्ड, पुराना शहर की ओर से कदीमी अलविदा मजलिस व शब्बेदारी का आयोजन इमामबाड़ा सय्यद यावर हुसैन, पुराना शहर में हुआ। मजलिस को मौलाना अरशद ज़ैदी ने खिताब किया, जबकि संचालन कलीम हैदर नक़वी सैफ़ी ने किया। इस अवसर पर अंजुमन शमशीर-ए-हैदरी, गुलदस्ता-ए-हैदरी, ऑल इंडिया गुलदस्ता-ए-हैदरी, हुसैनी कदीमी, परचम-ए-हुसैन और हुसैनी रजिस्टर्ड की ओर से नौहाख्वानी व सीनाज़नी की। मीडिया प्रभारी शानू काज़मी ने बताया कि अंजुमन हुसैनी रजिस्टर्ड की ओर से क़ौम की खिदमत कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। मौलाना अरशद ज़ैदी, मौलाना समर हैदर आब्दी, कलीम हैदर नक़वी, शायर बाकर ज़ैदी आदि की मौजूदगी में अतहर अब्बास नक़वी, कर्बला के मुतवल्ली ज़मीर रज़ा बॉबी, ज़फ़र अब्बास रिज़वी सैफ़ी, राहिब अब्बास, रज़मी नक़वी,फरीद रज़ा ,समाजसेवी शानू काज़मी सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा महताब रज़ा आब्दी ने नौहाख्वानों ज़ीशान हैदर, आली जाफ़र राजा, गुलरेज़ तुराबी, इत्तेदार नक़वी,हानी ज़ैदी बरेलवी, हसन मुहम्मद,कामरान ज़ैदी आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में नज़र का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट विकार हैदर, बिलाल तक़वी, नदीम अब्बास नक़वी, अज़ीम असगर, अमान रिज़वी, हैदर अब्बास नक़वी, शरफ़ हैदर नक़वी, सलमान हैदर, सरवर नक़वी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी शानू काज़मी ने बताया कि दो महीने आठ दिन की अज़ादारी का सिलसिला सोमवार को समाप्त होगा। वहीं, मंगलवार 9 रबी उल अव्वल को ईद-ए-ज़हरा मनाई जाएगी।