बरेली । नैनीताल रोड स्थित जी आर एम स्कूल मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ। कल पहले दिन जूनियर विंग की कक्षा एक से तीन के छात्रों ने शानदार नृत्य के माध्यम से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने भाषण , कविता और सुविचार के माध्यम से खेल और खेल दिवस की महत्ता का वर्णन किया। इस अवसर पर छोटे छोटे खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथियों ने छात्रों को अंतर्विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में प्राप्त उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया। आज द्वितीय दिवस पर सीनियर विंग में तीन वर्गों (प्रथम वर्ग – कक्षा 4 व 5, द्वितीय वर्ग – कक्षा 6 से 8, तृतीय वर्ग – कक्षा 9 से 12) में विभाजित शतरंज और टेबल टेनिस के फाइनल मैच खेले गए। आज ही विजेताओं को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री रिद्धि अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने उत्साह, अनुशासन और टीम भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संदेश दिया कि खेल कूद न केवल शारीरिक रूप से अपितु मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं। प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ एवं निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद हमें मानसिक व शारीरिक स्तर पर न केवल स्वस्थ रखते हैं अपितु ईमानदारी, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, कठिन परिश्रम आदि चारित्रिक विशेषताओं का निर्माण करने में भी सहायक होते है। जी आर एम स्कूल के क्रीड़ा विभाग ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले दिन के कार्यक्रम जूनियर विंग में आयोजित हुए। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन सीनियर विंग में राष्ट्रगान से हुआ ।