बदायूं।आज कैपिटल पब्लिक स्कूल में बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और शिय के पुत्र श्री गणेश का जन्मदिन गणपति महोत्सव के रूप मे बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश जी की पूजा का महत्व शुभ और मांगलिक कार्यों में बहुत अधिक है गणेश जी का विघ्न हर्ता माना जाता है जो सभी बाधाओं को दूर करते हैं। गणेश जी की पूजा से कार्य में सफलता, समृद्धि और खुशहाली मिलती है। इस ही श्रद्धा और विश्वास के साथ भारत के विभिन्न भागों में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है महाराष्ट्र और कर्नाटक में तो मह त्यौहार बढी उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। कई प्रमुख जगहों पर भगवान श्री गणेश की बडी बडी मूर्तियों स्थापित की जाती हैं और लगातार कई दिनों तक इनकी पूजा अर्चना की जाती है कुछ दिनों पूजा करने के बाद गानों और बाजों के साथ इन प्रतिमाओं को किसी तालाब, नदी इत्यादि पौ जल में विसर्जित कर दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने संकट और मुश्किलों को हराने वाले श्री गणेश जी को याद किया गणेश वंदना, भक्ति गीत नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। बाद में छात्रों ने गणेश जी की पेटिंग और मिटटी से छोटी छोटी प्रतिमा बनाई और उन्हें विभिन्न रंगो और सजावटी सामान से पूर्ण किया। बच्चों द्वारा बनाई गई पेटिंग और प्रतिमाओं को वैद्ययात्रु उनकी सृजनशीलता का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। अंत में प्रयानाचार्य ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामानाएँ देते हुए कहा कि भगवान गणेश भी आपके जीवन को खुशियों और शान्ति से भर दें। सभी ने ” गणपति बप्पा मोरया “के जयकारे लगाए। इस अवसर पर ममता सक्सेना, अमित जौहरी, रश्मि जुनेजा, शीतेश गुप्ता, रूपा सक्सेना, प्रियंका भटनागर, दिव्या सिंह, मानसी शर्मा, कुमकुम, दीक्षा यादव, दीक्षा कश्यप, वन्दना आदि का योगदान सराहनीय रहा।