बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) की तहसील नवाबगंज समूहा इकाई पिछले 19 साल से अंजुमन ग़ुलामान-ए-मुस्तफ़ा के बैनर तले “अज़मत-ए-मुस्तफ़ा कॉन्फ्रेंस” आयोजित कराती रही है। अबकी बार 20वें साल में आयोजकों ने कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ इज्तेमाई निकाह भी कराने का फ़ैसला किया है। दोनों कार्यक्रमों की सरपरस्ती नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी करेंगे। इस सिलसिले में नबीरा-ए-आला हज़रत नवाबगंज समूहा पहुँचे जहां हज़रत का जोरदार हुआ अदनान मियां ने प्रोग्राम की तैयारियों का जायज़ा लिया। नबीरा-ए-आला हज़रत ने पिछले दिनों बरेली के एक बड़े बैंक्वेट हॉल और लॉन में 11 ख़ुशनसीब लड़के-लड़कियों का इज्तेमाई निकाह कराया था। उसके बाद से ही समूहा की आरएसी इकाई ने तय कर लिया था कि इस बार “अज़मत-ए-मुस्तफ़ा कॉन्फ्रेंस” के साथ-साथ इज्तेमाई निकाह भी कराए जाएंगे। उन्होंने नबीरा-ए-आला हज़रत से मुलाक़ात कर अपनी मंशा ज़ाहिर की। इसके बाद मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कार्यक्रम के लिए 6 नवंबर की तारीख़ तय की है। इसी सिलसिले में नबीरा-ए-आला हज़रत समूहा पहुँचे और वहां एक बैठक कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इज्तेमाई निकाह के प्रोग्राम के लिए जगह भी देखी और तैयारियों के सिलसिले में ज़रूरी निर्देश दिए। इस मौके पर इमरान रज़ा बरकाती,मौलाना निजाम उद्दीन,मौलाना जहीर उल हसन,काशिफ रज़ा,फुरकान रज़ा,समी वहाब, रिजवान रज़ा,इस कार्यक्रम की तैयारी में आरएसी की नवाबगंज समूहा इकाई के मौलाना ज़ियाउल मुस्तफ़ा, मौलाना उस्मान, हाफ़िज़ लियाक़त ख़ाँ, हाफ़िज़ महशर अली, आरिश मलिक, आरिफ़ ख़ाँ, मतलूब अहमद, मुहम्मद उमर, मुहम्मद अकरम, ग़ुलाम मुस्तफ़ा, इफ़्तेख़ार रज़ा, साजिद अली, शराफ़त अली, शकील सैफ़ी, मुहम्मद आक़िब, वहीद रज़ा, परवेज़ अख़्तर, मुजीब रज़ा आदि जुटे हुए हैं।