बरेली। फिर नफरत हार गयी मोहब्बत जीत गयी एक वक़्त ऐसा था के शाहबाद को हिन्दू मुस्लिम नफरत से जाना जाता था उसी शाहबाद मै आज उर्से शाह शहराफत के परचम कुशाई मै समाज सेवी लक्की शाह की अगुवाई मै शाहबाद के सम्मानित हिन्दू भाइयो ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। परचम कुशाई की रस्म के दौरान निकलने वाले जुलूस का स्वागत किया। इसी दौरान समाज सेवी लक्की शाह ने कहा के जब तक हमारी रगो मै खून है हम इस हिन्दू मुस्लिम एकता को टूटने नहीं देंगे इसके लिए अपनी जान क्यों ना देना पड़े स्वागत में गणेश महोत्सव समिति के, अध्यक्ष श्री विभूति नाथ जी मंदिर शाहबाद, अरून वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सक्सेना, राम शर्मा, अजय वर्मा,राहुल सागर के साथ के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।