बरेली। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सोमवार को थाना सुभाषनगर परिसर में खड़े लावारिस, सीज व मुकदमाती कुल 16 वाहनों की नीलामी कराई गई। नीलामी जिलाधिकारी बरेली के आदेश पर गठित समिति की मौजूदगी में संपन्न हुई। पुलिस के अनुसार नीलामी में 11 दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल व स्कूटी), 1 ई-रिक्शा, 1 टेंपो व 3 चारपहिया वाहन शामिल थे। कुल 36 कबाड़ी ठेकेदारों ने नीलामी में भाग लिया और 1-1 लाख रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा की। अंतिम बोली 2,40,000 रुपये में मोहम्मद फाजिल पुत्र मोहम्मद अकील निवासी मलुकपुर थाना किला बरेली के नाम पर लगी। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी (43,200 रुपये) जोड़कर कुल कीमत 2,83,200 रुपये रही। नीलामी प्रक्रिया में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अध्यक्ष,सीओ नगर द्वितीय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक सुभाषनगर सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। नीलामी की पूरी कार्यवाही नियमों के अनुसार पूरी की गई।