बरेली। थाना किला क्षेत्र के श्मशान भूमि के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी घटना स्थल पर पत्नी की मौत हो गई पति के हाथ में चोट आ गई , मृतका की बहन मुन्नी ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थल पहुंची किला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव पैगा निवासी कमलेश बाबू ने बताया अपनी पत्नी सावित्री के देवी के साथ थाना सुभाष नगर के गांव सिठौरा में ससुराल में आया था वही पर अपना मकान बनवा रहे हैं सोमवार की शाम को सिठौरा से अपने घर मोटरसाइकिल से भोजीपुरा के गांव पैगा जा रहे थे रास्ता में भी सिटी श्मशान भूमि के रेलवे फटाक के पास पीछे से ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी सावित्री देवी नीचे गिर गई ट्रक का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया और घटना स्थल पर मौत हो गई कमलेश बाबू के हाथ में चोट आई है । घटना स्थल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक सावित्री देवी की बहन मुन्नी ने आरोप लगाया है कि कमलेश बाबू से मुन्नी देवी मकान को लेकर विवाद चल रहा है सोमवार शाम को पत्नी कमलेश बाबू ने सावित्री देवी की घर में पिटाई की थी उसके बाद गांव पैगा घर ले जा रहे थे रास्ता में कमलेश बाबू ने सावित्री देवी को चलती मोटरसाइकिल से धक्का दे दिया सावित्री देवी ट्रक के नीचे आ गई और उनकी मौत हो गई।