बरेली। सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के द्वारा खूंखार कुत्तों को पकड़ने और सुप्रीम के निर्देशों के अनुसार इस मामले में तुरत समुचित कारवाई करने की मांग को लेकर आज एक ज्ञापन अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय को सौंपा गया उनसे मांग की गई कि शहर में खूंखार कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है जिससे छोटे बच्चे और बुजुर्ग तथा महिलाएं निर्भीक होकर बाहर निकलने में डर रहे हैं आए दिन घटनाएं बढ़ रही हैं ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए हाल के निर्देशों को तुरत सख्ती से लागू करना चाहिए इन कुत्तों को पकड़ कर इनकी नसबंदी की जाए और रेबीज के इंजेक्शन लगाए जाए ताकि इन कुत्तों के आतंक से बचाव हो सके और लोगों का डर दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में संयोजक संजीव मेहरोत्रा सह संयोजक सुधीर उपाध्याय हरीश कुमार, मुकेश सक्सेना जगन्नाथ वी के सक्सेना ,अनूप कुमार, जितेंद्र मिश्रा आदि शामिल रहे।