बरेली। सौ फूटा रोड स्थित सनातन शिव मंदिर पर गुर्जर युवा संगठन ने मंगलवार को सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई। समारोह में संगठन के पदाधिकारियों और युवाओं ने सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाज के वक्ताओं ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज केवल गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गौरव थे। उन्होंने अपने पराक्रम और कुशल नेतृत्व से विदेशी आक्रमणकारियों को परास्त कर समाज और संस्कृति की रक्षा की। इस अवसर पर युवाओं ने उनके आदर्शों पर चलने, समाज में एकता बनाए रखने और राष्ट्रहित में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में गुर्जर युवा संगठन संरक्षक सुरेंद्र सिंह गुर्जर, संस्थापक जगपाल सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष ओमवीर सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष सुखवीर सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक गुर्जर, राधे गुर्जर, सत्यवीर सिंह गुर्जर, सतीराम गुर्जर, सुदेश गुर्जर, ओमप्रकाश, जसवीर फ़ौजी, प्रेम सिंह, ओमपाल सहित समाज के युवा उपस्थित रहे।