बरेली। विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को थाना कैन्ट क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार द्वारा थाना कैन्ट, फरीदपुर रोड ग्राम बारी नगला में करीब 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क निर्माण आदि कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह, वीरेन्द्र पाल द्वारा थाना कैन्ट लाल फाटक मार्ग पर लगभग 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना प्राधिकरण की अनुमति अवैध प्लाटिंग एवं सड़क निर्माण कराया जा रहा था। दोनों अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह चौहान, सक्षम प्राधिकारी अजीत कुमार सिंह और प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। प्राधिकरण ने आमजन को चेतावनी दी है कि मानचित्र स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण पूरी तरह अवैध है। भविष्य में बिना मानचित्र स्वीकृति के किए गए निर्माण/विकास को ध्वस्त किया जा सकता है। साथ ही भूखंड खरीदने वालों को सलाह दी गई है कि किसी भी प्लॉट या भवन की खरीद से पूर्व उसकी मानचित्र स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा होने वाली कार्रवाई की जिम्मेदारी पूरी तरह निर्माणकर्ताओं और खरीदारों की होगी।