उझानी में डम्पिंग ग्राउंड बन्द होने से परेशान पालिका सफाईकर्मी, पालिका गेट पर खड़े किए कूड़े लदे वाहन

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटपरा गंज में गत तीन माह पूर्व नवागत कांग्रेस जिलाअध्यक्ष अजीत कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लगभग 24 दिन लगातार धरना प्रदर्शन करके यह डम्पिंग ग्राउण्ड बन्द कराया था। जिसके बाद से नगर पालिका सफाई कर्मचारी अपनी – अपनी सुविधा अनुसार जहाँ जगह मिली वहाँ शहर का कूड़ा डम्पिंग कर रहे थे ।
आज जब नगर पालिका कर्मचारी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे किनारे,शहर के आस पास व गाँव में बने गड्डे व खाली स्थान पर शहर का कूड़ा डम्पिंग करने गए तो वहाँ मौजूद नागरिकों ने इसका यह कहते हुए विरोध करना शुरू कर दिया कि इसके यहां लौटने से हमारे घरों में महामारी फैल जाएगी हमारे बच्चे बीमार पड़ जाएंगे मौके पर मौजूद जब सफाई कर्मचारियों ने नागरिकों को समझाने का प्रयत्न किया तो नागरिक उनसे लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो गए जिससे समस्त सफाई कर्मचारी अपने -अपने कूड़े लदे वाहन लेकर नगर पालिका परिषद गेट पर लाकर खड़े कर दिए और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी से मिलकर समस्या से अवगत कराया । कूड़ा गाड़ी के चालक राजेश,अजय व योगेंद्र ने बताया कि जब सुबह कोतवाली क्षेत्र में रोड किनारे पड़े गड्ढों में कूड़ा डालने गए तो लोगों ने विरोध किया । पहले पटपरा गंज स्थित डम्पिंग ग्राउण्ड में डालते थे लेकिन ग्रामीणों व कांग्रेस नेताओं के विरोध के चलते लगभग तीन माह से बन्द है इसलिए कूड़ा लदी गाड़ियां पालिका गेट पर खड़ी कर दी हैं । इस सम्बंध में प्रभारी अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि समस्या के समाधान में लगे हुए हैं जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी हम लगातार उच्चधिकारियों व नगर पालिका परिषद उझानी के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी के सम्पर्क में हैं आज बदायूँ में ही हूँ उच्चधिकारियों से मिलकर इस समस्या के समाधान कराने की कोशिश करेंगे । सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार तयगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटपरा गंज में नगर पालिका परिषद का डम्पिंग ग्राउंड है जिसकी चारों तरफ बॉण्डरी है तथा यह डम्पिंग ग्राउण्ड गाँव से करीब एक किलोमीटर दूर है उच्चधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया है हम खुद इस समस्या के समाधान करने के प्रयास में हैं। समाचार लिखे जाने तक समस्त कूड़ा लदी गाड़ियां पालिका गेट पर खड़ी थीं। इस अवसर पर योगेंद्र, भागीरथ कुमार, सौरभ गौतम, चन्दन,मुनीश यादव,परवेज, अजय कुमार, अजय कश्यप, विकेश कुमार, अनिल कुमार आदि सफाई कर्मचारी मौजूद थे !