उझानी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छतुईया रेलवे फाटक से मेडिकल कालेज तक बन रहे बाइपास पर आज सकरीजंगल आने-जाने के रास्ते को निर्माण कंपनी ने मिट्टी डालकर बंद करने से आस-पास के ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पडा हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर काम रुकवा दिया, अंडरपास डालने के आश्वासन पर ग्रामीण सडक से हटे। जानकारी के अनुसार नवनिर्मित बाइपास पर निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने मिट्टी डालकर सकरीजंगल, रमजान पुर,बाराचिर्रा,बनगंवा जाने वाली सडक को बंद कर दिया। गांव अढौली पर आज हजारों ग्रामीणों रास्ता बंद होने से गुस्साए और बाइपास पर आकर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर काम बंद करा दिया। पालिका सदस्य व पूर्व प्रधान रामप्रवेश यादव ने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि जेई से बात कराऐ कार्रदाई कंपनी के जेई एसपी सिंह ने भरोसा दिलाया कि रास्ते को बंद नहीं किया जाऐगा सड़क पर अंडरपास बना दिया जाऐगा। किसी गांव वालों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। वहीं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सडक से मिट्टी हटाकर आने-जाने को रास्ता भी बना दिया जाऐ। सभासद रामप्रवेश यादव की जेई से वार्ता के बाद ग्रामीण सडक से हटे!