औरंगाबाद खालसा तथा पलिया झण्डा में वीबी-जी-राम-जी की श्रमिक एवं किसान चौपाल हुई
सालारपुर। विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (वीबी-जी-राम-जी) के अंतर्गत आयोजित श्रमिक एवं किसान चौपाल कार्यक्रम में ग्राम औरंगाबाद खालसा तथा पलिया झण्डा में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किसानों, श्रमिकों और ग्रामीणजनों से संवाद कर संबोधित किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का फोकस श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा और सम्मान पर है। उन्होंने कहा कि गांवों में रहने वाला श्रमिक देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और उसके बिना विकसित भारत की कल्पना संभव नहीं है। इसी सोच के तहत ग्रामीण रोजगार को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के माध्यम से ग्रामीण श्रमिकों को 125 दिनों तक काम उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही यदि किसी कारण से कार्य नहीं मिल पाता है, तो आर्थिक सहयोग का प्रावधान रखा गया है, ताकि श्रमिक परिवारों को किसी प्रकार की कठिनाई न झेलनी पड़े।सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि रोजगार को ग्रामीण विकास कार्यों से जोड़ने का निर्णय दूरदर्शी साबित हो रहा है। इससे एक ओर श्रमिकों को काम मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर गांवों में सड़क, जल संरक्षण और अन्य आवश्यक सुविधाएं मजबूत हो रही हैं, जिसका लाभ आने वाले समय में सभी को मिलेगा। आगे कहा मोदी सरकार की नीतियों से गांवों में काम के अवसर बढ़े हैं और श्रमिकों में भरोसा पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने से न केवल आय बढ़ी है, बल्कि श्रमिकों का आत्मसम्मान भी मजबूत हुआ है।कार्यक्रम में जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष रामचरन पाल, राघव सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति अनेकपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर, अनुज सक्सेना, धीरेंद्र सिंह, नत्थू लाल वर्मा, रमेश पाल आदि श्रमिक, किसान, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।













































































