बदायूँ । यूपी डास्प के जिला परियोजना समन्वयक ने जानकारी दी है कि कृषि विविधीकरण परियोजना यूपी डास्प जनपद बदायूँ अन्तर्गत जनपद में धान का प्रतिस्थापन कर कम पानी की खपत वाली दलहनी एवं अन्य फसलों को बढावा दिया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जनपद में कुल 1564 हे0 क्षेत्रफल का प्रतिस्थापन यूपी डास्प बदायूँ द्वारा किया जायेगा। यह योजना क्लस्टर आधारित होगी, जिसमें प्रत्येक क्लस्टर 10 हे0 का होगा, जिसके अन्तर्गत 156.4 क्लस्टर का गठन किया जायेगा। कृषकों द्वारा धान के स्थान पर उर्द, बाजरा, मक्का, मूँगफली एवं खरीफ सब्जियाँ आदि कम पानी खपत करने वाली फसलों की खेती करने को प्रेरित किया जायेगा एवं कृषकों को नयी तकनीकों के साथ उन्नत बीजों की बोआई करने हेतु जागरूक किया जायेगा। इच्छुक कृषक फसल प्रदर्शन के साथ-साथ कृषि यंत्रो पर अनुदान हेतु फार्म मशीनरी एवं स्थल विशिष्ट गतिविधि में यूपी डास्प की वेबसाइट www.updasp.co.in पर ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण कर सकतें हैं। वेबसाइट को पुनः 22 अगस्त 2025 दोपहर 12ः00 बजे से 31 अगस्त 2025 रात्रि 12ः00 तक खोला जा रहा है। आवेदन हेतु आवश्यक अभिलेख जैसे कृषक पंजीकरण नं०, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं खसरा जिसमें गत वर्ष का धान का रकवा प्रदर्शित हो आवश्यक होंगे। सभी लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कृषक यूपी डास्प कार्यालय कमरा नं0 330, विकास भवन बदायूँ में संपर्क कर सकते हैं।