बदायूँ । जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने आगामी गणेश चतुर्थी पर्व 27 अगस्त से 06 सितम्बर 2025 एवं गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन 31 अगस्त से 01 सितम्बर 2025 को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार नगर क्षेत्र बदायूँ में शोभायात्रा व प्रतिमा विसर्जन हेतु तीन मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। मोहित कुमार, उप जिलाधिकारी सदर शोभायात्रा के आगे, राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) तहसील सदर शोभायात्रा के मध्य तथा अशोक कुमार, तहसीलदार सदर शोभायात्रा के पीछे तैनात रहेंगे। गंगा घाटों पर प्रतिमा विसर्जन हेतु नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग तथा पुलिस प्रशासन को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोवंश की निगरानी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पुलिस बल को पूरी सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। शोभायात्रा एवं विसर्जन के दौरान परम्परागत मार्ग से ही आयोजन होगा तथा किसी भी प्रकार की नई परम्परा नहीं अपनाई जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि आयोजन पूर्णतः शांति, सौहार्द्र एवं कानून-व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगा और किसी भी अराजक तत्व पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।