बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने थाना कादरचौक में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 11 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि भूमि व राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें तथा छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है इसलिए सामाजिक व समाज में वैमनस्य फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने महिलाओं की शिकायतों का संवेदनशील होकर गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।