बदायूं। नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु एक गोष्ठी का आयोजन प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार सक्सेना प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया l इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स ) डॉ विनेश कुमार द्वारा जनपद में एच आई वी/ एड्स होने के 4 कारण असुरक्षित यौन सम्बन्ध,एच आई वी ग्रस्त महिला से होने वाले उसके बच्चे, एच आई वी ग्रस्त व्यक्ति का ब्लड दूसरे को चढ़ाने, एच आई वी से संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज से दूसरे को इंजेक्शन लगाने से फैलता है l शनि दुवे प्रोग्राम मैनेजर लोक कल्याण समिति द्वारा बताया गया कि जहाँ एच आई वी के केस निकले हैँ उन ग्राम पंचायतों के साथ साथ एफ एस डब्लू, एम एस डब्लू, ड्रग यूजर्स में एड्स को फैलने, जाँच, बचाव, एवं इलाज के बारे में जागरूक किया l सुदेश सक्सेना डी पी टी सी /एस टी एस द्वारा बताया गया की एच आई वी /एड्स से ग्रसित मरीजों में टी बी की बीमारी होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है इसलिए सभी एच आई वी बाले मरीजों की टी बी की जाँच होना आवश्यक है l रेशमबती काउंसलर के द्वारा गर्वभती महिलाओं में एच आई वी की जाँच एवं उसके होने बाले बच्चे को एच आई वी से बचाव के बारे में बताया l राजेश काउंसलर द्वारा भी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया l कार्यक्रम का संचालन सुदेश सक्सेना द्वारा गया l कार्यक्रम मे प्रोफेसर मनवीर सिंह, प्रोफेसर डॉ रवि भूषण पाठक, प्रोफेसर डॉ सत्यम मिश्रा उपस्थित रहे l