मैनपुरी : कुरावली थाना क्षेत्र के गांव तिमनपुर में सोमवार रात ससुराल आए किसान की पीट-पीटकर हत्या के मामले का बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। पत्नी भाई और भाभी ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने पत्नी के साथ उसके भाई और भाभी को जेल भेज दिया है। एक अन्य आरोपी फरार है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि थाना औंछा क्षेत्र के गांव देवपुरा निवासी 45 वर्षीय सर्वेश यादव का सोमवार को दिन में अपनी पत्नी निर्मला देवी से विवाद हो गया था। उसने पत्नी की पिटाई की। पत्नी को पीटने के बाद वह गुस्से में ससुराल वालों को सबक सिखाने की बात कह कर घर से निकला था। उसके ससुराल पहुंचने से पहले पत्नी निर्मला देवी ने अपने भाई रमेश चंद्र, भाभी प्रेमा देवी को फोन कर घटना बता दी थी। इसके बाद सर्वेश जैसे ही ससुराल पहुंचा तो वहां पहले से तैयार साले रमेश और सलहज प्रेमा ने लाठी, डंडा-बेलचा से सर्वेश पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिला अस्पताल में सर्वेश की मौत हो गई। सर्वेश के भाई ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने हत्याकांड में पत्नी को आपराधिक षड्यंत्र रचने का मुल्जिम बनाया गया है। साले और सलहज हत्या के आरोपी हैं। हत्याकांड में आरोपी के घर पर रहने वाले एक युवक का नाम भी सामने आया है, अभी वह भागा हुआ है। पुलिस इसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। गिरफ्तार पत्नी, साले व सलहज को जेल भेज दिया गया है। औंछा के गांव देवपुरा का रहने वाला सर्वेश यादव गुस्सैल प्रवृत्ति का था, उसकी यही आदत उसकी जान की दुश्मन बन गई। पत्नी की पिटाई करने के बाद कड़वी बातें सुन कर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह गुस्से में ससुराल के लिए निकल गया, इधर पत्नी ने भी धैर्य खो दिया और गुस्से में अपने मायके वालों से कह दिया कि पति उन्हें मारने के लिए आ रहा है। बहन की बात सुनकर भाई और भाभी का भी क्रोध की सीमाएं लांघ गया और हत्या कर डाली।