भदोही : गोपीगंज कोतवली के थानीपुर में शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। 19 साल की एक गर्भवती युवती छह माह के भ्रूण को खेत में जन्म देकर अन्य महिला के साथ फरार हो गई। कुछ देर बाद खेत की तरफ पहुंचे लोगों ने इसे देखा तो हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि पास में मौजूद मिट्टी के एक बड़े ढेले से भ्रूण के सिर पर वार भी किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर में एक ई-रिक्शा ज्ञानपुर से गोपीगंज की ओर जा रहा था। इस बीच, थानीपुर के पास ई-रिक्शा पर सवार स्कूल का ड्रेस पहने एक युवती लघुशंका के बहाने उतरी। उसके साथ एक महिला भी उतरी। बताया जा रहा है कि दोनों पास के मकान के पीछे गईं और कुछ देर बाद वापस लौटकर टोटो में बैठकर गोपीगंज की ओर चली गईं। थोड़ी ही देर बाद जब एक ग्रामीण शौच के लिए उस स्थान पर गया तो नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। जिसके पास काफी खून भी फैला हुआ था। पास में ही एक मिट्टी का बड़ा ढेला पड़ा हुआ था। जिससे भ्रूण के सिर पर वार भी किया गया था। स्थानीय महिलाओं के अनुसार, युवती छह से सात माह की गर्भवती रही होगी। दूसरी तरफ, प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।