बदायूं : कादर चौक थाना क्षेत्र के कुढ़ा शाहपुर गांव का रहने वाला राज मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद की शादी 27 नवंबर 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 25 वर्षीय संजीवन पुत्री नन्ही अंसारी निवासी बागरपुर थाना भमोरा जिला बरेली के साथ धूमधाम से हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल वाले संजीवन के मायके वालों से अतिरिक्त दहेज की डिमांड करते थे और दहेज न मिलने पर उसे लाठी डंडों से बुरी तरह पीटते थे इसी बीच संजीवन के तीन बच्चे भी हुए संजीवनी खुद पर हो रहे अत्याचार के बारे में अपने पिता को सारी जानकारी दी तो पिता ने गांव के सम्मानित लोगों के साथ पंचायत भी बैठाई मगर दहेज के लोभी ससुराल वाले नहीं माने आज सुबह पति राज मोहम्मद सास किश्वरी ससुर आस मोहम्मद देवर सोहेल नंद फिरोज ने संजीवन को लाठी डंडों से पिता और इस जबरदस्ती विषाक्त पिलाकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद वह लोग मृत अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया किसी तरह मिली सूचना पर मायके वाले पहुंचे और उन्होंने बेटी की हत्या का ससुराल वालों पर आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही पुलिस राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची और संजीवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने पति ससुर सास ननंद देवर के नाम मुकदमा भी पंजीकृत किया है वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी